संदेश

2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सफलता हासिल करने के लिए इन 10 किताबों को जरूर पढ़ें।

चित्र
जीवन में यदि सफलता हसील करनी है, जीवन में यदि कामयाबी हासिल करनी है, तो जो मौन्टिवेशनल बुक होती है, वो हमारे जीवन को काफी बैहतर बना सकती हैं। जो व्यक्ति हमेशा उदास रहते है, या फिर जीवन में कुछ करने के लायक नहीं रहते। तो उन्हें ऐसी किताबें पढ़नी चाहिए जो कि जीवन आपको जीवन में कुछ नया सिखा दें। आज हम आपको ऐसी ही १० किताबों के बारे में बताएंगे। जिनकी आप oneline भी खरीद सकते हैं। दोस्तों ये किताबें आपका जीवन बदल देंगी, इस दुनिया की ऐसी मुख्य मुख्य किताबें हैं जो कि जिसने भी पढ़ी हैं वो व्यक्ती आज कुछ अलग ही बन गया है। नम्बर 1. रहस्य (The secret) शायद आपने सुना भी होगा या काफी लोगों ने पढ़ी भी होगी। दोस्तों ये एक ऐसी किताब है जिसमें सब कुछ बताया गया है कि कैसे अपने दिमाग पर कंट्रोल कर सकते हैं। ओर कैसे आप दुनिया पर अपनी एक अलग छाप छोड़ सकते हैं। नंबर 2. जित आपकी।  दोस्तों ये किताब शिव खेड़ा के  प्रेरक विचार कि एक किताब है। इसमें आपको काफी ऐसे प्रेरक विचार मिलेगे। जो कि आपको एक नई दुनिया में एक नई सीख दे जायेंगी। नम्बर 3. सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी।  दोस्...

जिंदगी में सफल होने के लिए क्या करें ॽ

चित्र
सफलता की परिभाषा क्या है ॽ हर कोई यही चाहता है कि वो जिंदगी में सफल हो। लेकिन दुनिया में ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो सोचते हैं कि पैसे कमाना ही सफलता है। जिसके लिए इंसान अपने घर, परिवार, समाज ओर बच्चों की तरफ ध्यान ही नहीं देता है। लेकिन हमें यह समझ लेना चाहिए कि पैसा इंसान की जिंदगी में उतने ही मायने रखता है जितना कि एक गाड़ी में पैट्रोल। यदि गाड़ी में हम उतना पैट्रोल भर देते हैं जितना कि हमें मंजिल तक पहुंचने के लिए चाहिए। उसके बाद हमें यह सोचने कि जरूरत है, कि एक दो ड्रम पैट्रोल और गाड़ी में भर कर रखने की बजाय गाड़ी के ब्रेक, गेर, रेस, ओर स्टेरींग पर भी ध्यान देना है। वरना गाड़ी कहीं ठोक दी तो उसी पैट्रोल से हम जल जाएंगे। बस यही बात इंसान की जिंदगी पर भी लागू होती है। हमें उस हर चीज पर ध्यान देना है जो हमारे लिए उतनी ही जरूरी है जितना कि पैसा। मेरे कहने का मतलब यह नहीं कि आप पैसा नहीं कमाए। बहुत पैसा कमाए पर अपनी जिंदगी का बेलेन्स इस प्रकार बनाए कि जिंदगी के हर पारूप में आप सफल होवे। इसी को कहते हैं सफलता। यदि इंसान खूब पैसा कमाये ओर उसके बच्चों को सही संस्कार ना मिले तो। आ...

अपने बिजनेस का प्रचार यानी advertis कैसे करें ओर क्या आँफर दे ग्राहक को आकर्षित करने के लिए

चित्र
वैसे तो लोग हमेशा यही कहते हैं, कि दुनिया जिस तरफ जाती है, हमें भी उसी तरफ जाना चाहिए, ओर समय के साथ चलना चाहिए। पर जब बात आती है विज्ञापन ओर प्रचार की, यानी advertising की, तो दुनिया के साथ चलने से आपको उतना फायदा नही होगा जितना की होना चाहिए। advertising का response तब सबसे बेहतर मिलेगा, जब आप दुनिया से अलग कुछ करेंगे। हमारे काँम्पिटेटर जो offer ओर discount देते हैं, हमें वही offer or discount कुछ अलग तरीके से देने होंगे। तब जाकर लोग आपके product ओर business ki तरफ आकर्षित होंगे। पुजा सामग्री का बिजनेस शुरू करें सिर्फ २ लाख रुपये से जब मे छोटा था लगभग १३ साल का, तब एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि क्या तुम मुझे एक सवाल का जवाब दे सकते हो। तो मेने उनसे सवाल पूछने को कहा। उनका सवाल था कि जब मैं आफिस  जाता हूँ, तो लगभग ९० मिनट में आफिस पहुंच जाता हूँ। लेकिन छुट्टी होने के बाद श्याम को घर लौटते वक्त डेढ़ घंटा लग जाता है ऐसा क्यूॽ उस वक्त मैं सोच में पड़ गया कि ऐसा कैसे हो सकता है। कुछ देर सोचने के बाद समझ आया कि ९० मिनट ओर डेढ़ घंटा एक ही समय होता है। बस मुझे गुमराह करने के लिए ही उन्...

ब्लॉगर ओर युटुबर के लिए ९ सबसे बेहतरीन अप्लीकेशन (app) जो हमेशा काम आते हैं।

चित्र
९ ऐसे अप्लीकेशन जो बहुत ही काम के है, उन लोगों के लिए जो अपने मोबाइल से ही ब्लॉगिंग करते हैं ओर युट्युब चेनल के विडियो बनाते हैं। तो आज कुछ ऐसे अप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूं जो आपके लिए काफी काम के हो सकते हैं। वैसे तो इंटरनेट पर ब्लॉगिंग ओर युट्युब की बहुत सी जानकारी मिल जाती है। पर ज्यादातर कम्प्यूटर वालों के लिए होती है। मोबाइल इस्तेमाल करने वालों के लिए काफी कम होती हैं। इसलिए में आज उन मोबाइल उपयोग करने वालों के लिए ये पोस्ट लिख रहा हूं। 1. Videoshow. इस अप्लीकेशन से विडियो को एडिट कर सकते हैंं। इससे विडियो में म्यूजिक भी एड कर सकते हैं। ओर अलग अलग विडियो को ओर फोटो को एक साथ मर्ज भी कर सकते हैं। ओर फोटो का स्लाइडशौ भी बना सकते हैंं युट्युब चेनल के लिए। 2 . Textgram यह एक फोटो मेकर एडिटर हैै।  इस अप्लीकेशन द्वारा text फोटो बना सकते है। text फोटो बहुत जगह काम आता है। जैसे किसी पोस्ट का text फोटो बनाकर videoshow द्वारा उसका स्लाइडशौ वाला विडियो बना सकते है अपने युट्युब चेनल पर अपलोड करने के लिए। इसके अलावा ब्लॉग पोस्ट में फोटो बनाने के लिए जरूरत होती है फोटो...

कई तरीके है सोने चांदी का व्यवसाय शुरू करने के।

चित्र
सोने के व्यवसाय में कई तरह के छोटे व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। सोने का व्यापार ही एक एसा व्यापार है, जिसमें कई तरह के व्यवसाय एक साथ कर सकते हैं या फिर उनमें से कोई एक भी कर सकते हैं। इसलिए में सोने के व्यापार में एसे ५ व्यवसाय के बारे में बताने जा रहा हूं जो आप आसानी से कर सकते हैं।  सोने का व्यवसाय करने के कई तरीके है जिनमें आप कामयाब हो सकते हैं। ये जरूरी नहीं कि इस व्यवसाय के लिए खुदरा विक्रेता बने ओर किसी दुकान कि जरूरत पडै। ओर ना ही आफिस खोलकर बैठने कि जरूरत। बहुत से एसे व्यापारी हैं जो १०से१५ लाख रुपये का इन्वेस्ट करके अपने घर से खुदरा विक्रेताओं को आभूषणों कि आपूर्ति करते हैं। किस तरह करते हैं इसके कुछ तरीके मेने निचे दिए है। इन ५ तरीकों से आप सोने चांदी का व्यवसाय कर सकते हैं। १. चांदी के आभूषण ओर गिफ्ट आइटम खुदरा विक्रेताओं को बेच सकते हैं। चांदी की पायले ओर चेन अंगुठी वगैरह बहुत से आभूषण है जो आप होलसेल में बेच सकते हैं। ओर चांदी के ९२.५ के इम्पोर्टेंट आभूषण अथवा चांदी का पुजा का सामान।  चांदी के व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए यहां पर क्लि...

वेबसाइट या ब्लॉग का html code कैसे सम्पादिक (edit) करें ॽ

चित्र
ब्लॉग वेबसाइट या कोई भी html code edit करें अपने मोबाइल फोन से बिलकुल आसान। नमस्कार दोस्तों यदि आप अपने ब्लॉग ओर वेबसाइट का html code mobile phone se edit नही कर पा रहे हैं तो ये पोस्ट आपके काम की है। बहुत से लोग मोबाइल फोन से अपने ब्लॉग या ब्लॉग के टेम्पलेट के html code एडिट करना चाहते हैं पर ठीक से नही हो पाता हैं। में ये पोस्ट इसलिए लिख रहा हुँ क्योंकि मेने भी इस मुसीबत का सामना किया है। सबसे ज्यादा अडचन तब आती है जब हमें ब्लॉग के टेम्पलेट में कोई code paste करना होता है तो मोबाइल फोन से नही कर सकते क्योंकि हमें code जहां पेस्ट करना होता है उस जगह को सर्च नहीं कर पाते है ओर फोन भी अटकने लगता है। इसके लिए आपको गुगल play store से एक अप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है An writer. कैसे करेंॽ दो तरीके हैं ब्लॉग टेम्पलेट को एडिट करने के। १. पहला तरीका अपने ब्लॉगर डेशबोर्ड में टेम्पलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद जो पेज खुलेगा वो ऐसा दिखेगा जो इस स्क्रीन शौर्ट में दिख रहा है। यहां पर जहां लाल मार्किंग किया है वहां डाउनलोड ओर बैकअप का ऑप्शन हैं उस पर क्ल...

युट्युब विडियो के एंड में दुसरे विडियो की लिंक कैसे एड करेंॽ

चित्र
YouTube video ke and me dusre video ka link ad kare or pay or bhi jyada views. नमस्ते दोस्तों यदि आप युटुबर हैं तो ये पोस्ट आपके काम की है। क्योंकि कोई भी युटुबर अपने विडियो के व्युज बडाने के लिए कुछ ना कुछ करता ही रहता है। तो ये पोस्ट भी व्युज बडाने के ही काम की है यदि आप भी अपने विडियो के व्युज बडाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढें। विडियो के एंड में दुसरे विडियो की लिंक एड करने का फायदा ये है की लोग उसी चेनल के विडियो देखते है। आइये जानते है की विडियो के अंत में दुसरे विडियो की लिंक कैसे एड करें। सबसे पहले युट्युब पर लोग इन करें और मेनु पर क्लिक करें। उसके बाद चेनल पर क्लिक करें अब जो पेज खुलेगा उसकी दाईं तरफ के कौने में अपने चेनल का प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा उस पर क्लिक करके क्रीएटर स्टूडियो पर क्लिक करें। अब आपके चेनल का डेश बोर्ड आएगा यहां से आप अपने चेनल की सारी सेटिंग कर सकते हैं। अब आपको स्टेप बाय स्टेप स्क्रिन शौर्ट के साथ बताउंगा की युट्युब विडियो के अंत में दुसरे विडियो की लिंक कैसे एड करें। Step. 1 युट्युब डेश बोर्ड का पेज इस तरह दिखाई देगा जैसा इस स...

रेडिमेंट कपड़ों का होलसेल व्यापार करें एकदम आसान

चित्र
रेडिमेंट जेंट्स शर्ट ओर पेंट का व्यापार करें कम बजट में। छोटे गांव ओर कस्बों में रेडिमेंट कपड़े सप्लाई करें और कमाए हर महीना ५० हजार से २.५ लाख सिर्फ २ लाख रुपये के इनवेस्ट में। होलसेल बाजार से लाँट में खरीदी करें ओर छोटे गांवों में रीटेल दुकानों पर फेरी करें। जरूरी नहीं कि आप हर आइटम खरीदी करें एक बार में सिर्फ शर्ट की खरीदी करें। एक अच्छा शर्ट सिर्फ २००से२५० रुपये में मिल जाता है। यदि १ लाख ५० हजार की खरीदी करेंगे तो कम से कम ७०० शर्ट आएगे ओर लौट में खरीदने पर हो सकता है इससे भी सस्ते मिल जाए। फिर गांव गांव जाकर छोटी दुकानों पर बेचे यदि एक दिन में ५० दुकानों पर भी गए ओर उनमें से १० दुकान वाले आप से १० १० शर्ट भी खरीदते हैं तो एक दिन में १०० शर्ट बिकेगे। हफ्ते में पूरे ७०० शर्ट बिक जाएंगे ओर एक शर्ट में १०० रुपये मुनाफा रखेंगे तो एक हफ्ते में ७० हजार का मुनाफा होगा। सिर्फ शर्ट ही नही हर हफ्ते अलग-अलग आइटम लाए एक बार शर्ट तो एक बार पेंट फिर टीशर्ट ओर जीन्स। एक बार व्यवसाय जमाने के बाद व्यापार भी बढ़ेगा ओर मुनाफा भी। मुम्बई दादर में कपड़े का होलसेल बाजार है वहां से फिर कभी द...

पुजा सामान का व्यवसाय शुरू करें सिर्फ २ लाख रुपये में।

चित्र
पुजा सामान का व्यवसाय शुरू करें और कमाए ५० से ९० हजार रुपये हर महीने। यदि आप कम बजट में व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो पुजा सामान का व्यवसाय कर सकते हैं। इस व्यवसाय में सबसे अच्छी बात ये है, कि ना तो कोई उधार मांगता हैं ओर ना ही ज्यादा भाव करता है। दुसरी खास बात ये भी है की इस व्यवसाय में कभी मंदी नही आती चाहे पुरा बाजार मंदी कि मार जेल रहा हो फिर भी। ओर जब पुरा बाजार मंदी में होता है तो हर व्यापारी पुजा भी ज्यादा करता है। इसी तरह हर आम इंसान भी पुजा उसी वक्त ज्यादा करता है जब वो मुसीबत में हो। अब आप ये तो समझ ही गए होंगे की ये व्यवसाय कभी भी मंदा नही होता। इसके अलावा हम सीजन की बात करें तो राखी से लेकर होली तक सीजन ही सीजन है। दिवाली और शादी के समय तो ग्राहक सामान कि लिस्ट बनाकर लाते हैं जो ५से१० हजार का सामान एक ही ग्राहक ले लेता है। मुनाफे की बात करें तो ५० टक्का मुनाफा है इसमें। कैसे शुरू करें पुजा सामान का व्यवसायॽ सबसे पहले २से३ महीने किसी पुजा सामग्री की दकान पर काम करके थोड़ा सीखें २ ३ महीने काफी है सीखने के लिए। फिर एक छोटी सी दुकान किराये पर लें जो ५से१० हजार र...

सोने के व्यवसाय को कैसे संभाले ओर सोने का स्टाँक कैसे रखेंॽ

चित्र
सोने के व्यवसाय में स्टाँक कैसे रखें ओर अकाउंट कैसे करेंॽ आज हम बात करेंगे गोल्ड ज्वैलरी बिजनेस के मैनेजमेंट के बारे में। बिजनेस चाहे कोई भी हो अगर मैनेजमेंट सही नहीं है, तो वो ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। क्योंकि हमें ये पता ही ना हो की हमने कितना व्यापार किया, ओर कितना पैसा व्यापारीऔं को देना है। हमने कितना माल बेचा, ओर कितना माल अभी हमारे पास स्टाँक में हैं। हमें ये भी पता नहीं चलेगा की हमारे पास स्टाँक में क्या है, ओर क्या नही। बिना मैनेजमेंट के आपका व्यापार भी कम होता जाएगा क्योंकि १० में से ५ ग्राहक ऐसे होंगे की उनको जो चाहिए वो चीज आपके पास मिलेगी ही नही।  आपको ये भी पता नहीं होगा की आपको पैसे किससे लेने हैं ओर किसको देने है। सोने के व्यवसाय में तो अकाउंट का काम बहुत जरूरी है। बिना हिसाब किताब के आप गोल्ड का बिजनेस नहीं कर सकते। वजन का स्टाँक कैसे रखेंॽ एक रजिस्टर ले ओर उसमें ४ खाने बनाए जैसे नीचे वाले फोटो में दिख रहे हैं। पहले खाने में आपके पास जीतना स्टाँक है उतना लिख ले फिर जैसे जैसे नया सोना खरीदी करें उसके नीचे उतारते जाए हर रोज तारीख के साथ। फिर दुसरे ...

जूना सोना खरीदे ओर बेचे कमाए २ हजार हर रोज

चित्र
जूना सोना खरीद कर बेचे ओर कमाए २ हजार हर रोज। जूना सोना खरीदना ओर बेचना एक बहुत ही बड़ा व्यवसाय है इसलिए इस पोस्ट में यही बताया गया है की इस बिजनेस को छोटे लेवल से कैसे शुरू करें। जितनी भी रीटेल दुकानें हैं उनमें कम से कम १०० ग्राम जूना सोना हर हफ्ते जमा होता ही है। बहुत से लोग उन दुकानों से जूना सोना खरीदने ओर बेचने का ही काम करते हैं। इस व्यवसाय में व्यापारीऔं के साथ ही काम करना हैं, इसलिए ओर भी मजा आता है काम करने में। जब तक इस बिजनेस में हम नये-नये होते है तब तक थोड़ी बहुत परेशानी भी होती है। परेशानी ये होती है की हम किसी दुकान से जूना सोना खरीदते है, तो हमें सोने की जो वैल्यू है उससे ज्यादा पैसे देने पडते हैं। क्योंकि जब तक सोने की शुद्धता की रिपोर्ट नहीं आती तब तक के लिए वो सोने की वैल्यू से ज्यादा पैसे लेगा क्योंकि हम नये हैं वो हमें पहचानता नहीं है। चालू करने के लिए शुरुआत में ५ से १० लाख का इन्वेस्ट करना पड़ेगा। १० लाख की रकम से रोज ३०० से ४०० ग्राम सोना खरीद ओर बेच सकते हैं। दूसरे दिन सोने की रिपोर्ट आ जाएगी उस रिपोर्ट के अनुसार सबका हिसाब क्लियर करना हैं। यदि हमे...