संदेश

जनवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोने के व्यवसाय को कैसे संभाले ओर सोने का स्टाँक कैसे रखेंॽ

चित्र
सोने के व्यवसाय में स्टाँक कैसे रखें ओर अकाउंट कैसे करेंॽ आज हम बात करेंगे गोल्ड ज्वैलरी बिजनेस के मैनेजमेंट के बारे में। बिजनेस चाहे कोई भी हो अगर मैनेजमेंट सही नहीं है, तो वो ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। क्योंकि हमें ये पता ही ना हो की हमने कितना व्यापार किया, ओर कितना पैसा व्यापारीऔं को देना है। हमने कितना माल बेचा, ओर कितना माल अभी हमारे पास स्टाँक में हैं। हमें ये भी पता नहीं चलेगा की हमारे पास स्टाँक में क्या है, ओर क्या नही। बिना मैनेजमेंट के आपका व्यापार भी कम होता जाएगा क्योंकि १० में से ५ ग्राहक ऐसे होंगे की उनको जो चाहिए वो चीज आपके पास मिलेगी ही नही।  आपको ये भी पता नहीं होगा की आपको पैसे किससे लेने हैं ओर किसको देने है। सोने के व्यवसाय में तो अकाउंट का काम बहुत जरूरी है। बिना हिसाब किताब के आप गोल्ड का बिजनेस नहीं कर सकते। वजन का स्टाँक कैसे रखेंॽ एक रजिस्टर ले ओर उसमें ४ खाने बनाए जैसे नीचे वाले फोटो में दिख रहे हैं। पहले खाने में आपके पास जीतना स्टाँक है उतना लिख ले फिर जैसे जैसे नया सोना खरीदी करें उसके नीचे उतारते जाए हर रोज तारीख के साथ। फिर दुसरे खाने

जूना सोना खरीदे ओर बेचे कमाए २ हजार हर रोज

चित्र
जूना सोना खरीद कर बेचे ओर कमाए २ हजार हर रोज। जूना सोना खरीदना ओर बेचना एक बहुत ही बड़ा व्यवसाय है इसलिए इस पोस्ट में यही बताया गया है की इस बिजनेस को छोटे लेवल से कैसे शुरू करें। जितनी भी रीटेल दुकानें हैं उनमें कम से कम १०० ग्राम जूना सोना हर हफ्ते जमा होता ही है। बहुत से लोग उन दुकानों से जूना सोना खरीदने ओर बेचने का ही काम करते हैं। इस व्यवसाय में व्यापारीऔं के साथ ही काम करना हैं, इसलिए ओर भी मजा आता है काम करने में। जब तक इस बिजनेस में हम नये-नये होते है तब तक थोड़ी बहुत परेशानी भी होती है। परेशानी ये होती है की हम किसी दुकान से जूना सोना खरीदते है, तो हमें सोने की जो वैल्यू है उससे ज्यादा पैसे देने पडते हैं। क्योंकि जब तक सोने की शुद्धता की रिपोर्ट नहीं आती तब तक के लिए वो सोने की वैल्यू से ज्यादा पैसे लेगा क्योंकि हम नये हैं वो हमें पहचानता नहीं है। चालू करने के लिए शुरुआत में ५ से १० लाख का इन्वेस्ट करना पड़ेगा। १० लाख की रकम से रोज ३०० से ४०० ग्राम सोना खरीद ओर बेच सकते हैं। दूसरे दिन सोने की रिपोर्ट आ जाएगी उस रिपोर्ट के अनुसार सबका हिसाब क्लियर करना हैं। यदि हमे