सोने के व्यवसाय को कैसे संभाले ओर सोने का स्टाँक कैसे रखेंॽ
सोने के व्यवसाय में स्टाँक कैसे रखें ओर अकाउंट कैसे करेंॽ आज हम बात करेंगे गोल्ड ज्वैलरी बिजनेस के मैनेजमेंट के बारे में। बिजनेस चाहे कोई भी हो अगर मैनेजमेंट सही नहीं है, तो वो ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। क्योंकि हमें ये पता ही ना हो की हमने कितना व्यापार किया, ओर कितना पैसा व्यापारीऔं को देना है। हमने कितना माल बेचा, ओर कितना माल अभी हमारे पास स्टाँक में हैं। हमें ये भी पता नहीं चलेगा की हमारे पास स्टाँक में क्या है, ओर क्या नही। बिना मैनेजमेंट के आपका व्यापार भी कम होता जाएगा क्योंकि १० में से ५ ग्राहक ऐसे होंगे की उनको जो चाहिए वो चीज आपके पास मिलेगी ही नही। आपको ये भी पता नहीं होगा की आपको पैसे किससे लेने हैं ओर किसको देने है। सोने के व्यवसाय में तो अकाउंट का काम बहुत जरूरी है। बिना हिसाब किताब के आप गोल्ड का बिजनेस नहीं कर सकते। वजन का स्टाँक कैसे रखेंॽ एक रजिस्टर ले ओर उसमें ४ खाने बनाए जैसे नीचे वाले फोटो में दिख रहे हैं। पहले खाने में आपके पास जीतना स्टाँक है उतना लिख ले फिर जैसे जैसे नया सोना खरीदी करें उसके नीचे उतारते जाए हर रोज तारीख के साथ। फिर दुसरे खाने