चांदी का व्होलसेल व्यवसाय कैसे शुरू करेंॽ
चांदी का व्होलसेल व्यवसाय शुरू करें सिर्फ २ लाख रुपये से। ऐसे हजारों लोग हैं जो दुकानों पर फेरी करके अपना व्यापार शुरू करते हैं। और धीरे-धीरे उस व्यापार को इतना बड़ा कर देते हैं, की एक दिन वो बडे व्होलसेल व्यापारी बन जाते हैं। शुरुआत भले छोटी करो उसमें कोई बुराई नहीं है। पर उसे हर दिन बड़ा करने को जी जान से पूरी मेहनत लगा दे। तभी आप अपने छोटे व्यवसाय को एक बडे व्यवसाय में तब्दील कर पाएंगे। लोगों से इतना तालमेल बनाए रखें की वो आपको काम दिये बिना ना रह पाए। शुरू में कितना होगा इन्वेस्टमेंटॽ इन्वेस्टमेंट सिर्फ २ लाख, यदि आपके पास उससे ज्यादा पैसे हैं तो और अच्छी बात है। २ लाख रुपये में ५ किलो ग्राम गहने ओर गिफ्ट आइटम का स्टाॕक रख सकते हैं। चांदी में मुनाफा भी ५% मिलता हैं। एक दिन में ५० से६० दुकानों में फेरी कर सकते हो। इस हिसाब से एक हफ्ते में लगभग ४०० दुकानें होती हैं ओर एक महीने में १६००, उसमें से यदि १६० दुकानदार ही खरीदी करते हैं और एक दुकान में २०० ग्राम चांदी बेचते है तो आपका एक महीने का व्यापार होगा ३२ किलो। उसमें ५% भी मिलता हैं तो १.६०० ग्राम चांदी का मुनाफा होग...