कई तरीके है सोने चांदी का व्यवसाय शुरू करने के।
सोने के व्यवसाय में कई तरह के छोटे व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। सोने का व्यापार ही एक एसा व्यापार है, जिसमें कई तरह के व्यवसाय एक साथ कर सकते हैं या फिर उनमें से कोई एक भी कर सकते हैं। इसलिए में सोने के व्यापार में एसे ५ व्यवसाय के बारे में बताने जा रहा हूं जो आप आसानी से कर सकते हैं। सोने का व्यवसाय करने के कई तरीके है जिनमें आप कामयाब हो सकते हैं। ये जरूरी नहीं कि इस व्यवसाय के लिए खुदरा विक्रेता बने ओर किसी दुकान कि जरूरत पडै। ओर ना ही आफिस खोलकर बैठने कि जरूरत। बहुत से एसे व्यापारी हैं जो १०से१५ लाख रुपये का इन्वेस्ट करके अपने घर से खुदरा विक्रेताओं को आभूषणों कि आपूर्ति करते हैं। किस तरह करते हैं इसके कुछ तरीके मेने निचे दिए है। इन ५ तरीकों से आप सोने चांदी का व्यवसाय कर सकते हैं। १. चांदी के आभूषण ओर गिफ्ट आइटम खुदरा विक्रेताओं को बेच सकते हैं। चांदी की पायले ओर चेन अंगुठी वगैरह बहुत से आभूषण है जो आप होलसेल में बेच सकते हैं। ओर चांदी के ९२.५ के इम्पोर्टेंट आभूषण अथवा चांदी का पुजा का सामान। चांदी के व्यवसाय के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए यहां पर क्लि...