संदेश

मई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिंदगी में सफल होने के लिए क्या करें ॽ

चित्र
सफलता की परिभाषा क्या है ॽ हर कोई यही चाहता है कि वो जिंदगी में सफल हो। लेकिन दुनिया में ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो सोचते हैं कि पैसे कमाना ही सफलता है। जिसके लिए इंसान अपने घर, परिवार, समाज ओर बच्चों की तरफ ध्यान ही नहीं देता है। लेकिन हमें यह समझ लेना चाहिए कि पैसा इंसान की जिंदगी में उतने ही मायने रखता है जितना कि एक गाड़ी में पैट्रोल। यदि गाड़ी में हम उतना पैट्रोल भर देते हैं जितना कि हमें मंजिल तक पहुंचने के लिए चाहिए। उसके बाद हमें यह सोचने कि जरूरत है, कि एक दो ड्रम पैट्रोल और गाड़ी में भर कर रखने की बजाय गाड़ी के ब्रेक, गेर, रेस, ओर स्टेरींग पर भी ध्यान देना है। वरना गाड़ी कहीं ठोक दी तो उसी पैट्रोल से हम जल जाएंगे। बस यही बात इंसान की जिंदगी पर भी लागू होती है। हमें उस हर चीज पर ध्यान देना है जो हमारे लिए उतनी ही जरूरी है जितना कि पैसा। मेरे कहने का मतलब यह नहीं कि आप पैसा नहीं कमाए। बहुत पैसा कमाए पर अपनी जिंदगी का बेलेन्स इस प्रकार बनाए कि जिंदगी के हर पारूप में आप सफल होवे। इसी को कहते हैं सफलता। यदि इंसान खूब पैसा कमाये ओर उसके बच्चों को सही संस्कार ना मिले तो। आ...