अपने बिजनेस का प्रचार यानी advertis कैसे करें ओर क्या आँफर दे ग्राहक को आकर्षित करने के लिए
वैसे तो लोग हमेशा यही कहते हैं, कि दुनिया जिस तरफ जाती है, हमें भी उसी तरफ जाना चाहिए, ओर समय के साथ चलना चाहिए। पर जब बात आती है विज्ञापन ओर प्रचार की, यानी advertising की, तो दुनिया के साथ चलने से आपको उतना फायदा नही होगा जितना की होना चाहिए। advertising का response तब सबसे बेहतर मिलेगा, जब आप दुनिया से अलग कुछ करेंगे। हमारे काँम्पिटेटर जो offer ओर discount देते हैं, हमें वही offer or discount कुछ अलग तरीके से देने होंगे। तब जाकर लोग आपके product ओर business ki तरफ आकर्षित होंगे। पुजा सामग्री का बिजनेस शुरू करें सिर्फ २ लाख रुपये से जब मे छोटा था लगभग १३ साल का, तब एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि क्या तुम मुझे एक सवाल का जवाब दे सकते हो। तो मेने उनसे सवाल पूछने को कहा। उनका सवाल था कि जब मैं आफिस जाता हूँ, तो लगभग ९० मिनट में आफिस पहुंच जाता हूँ। लेकिन छुट्टी होने के बाद श्याम को घर लौटते वक्त डेढ़ घंटा लग जाता है ऐसा क्यूॽ उस वक्त मैं सोच में पड़ गया कि ऐसा कैसे हो सकता है। कुछ देर सोचने के बाद समझ आया कि ९० मिनट ओर डेढ़ घंटा एक ही समय होता है। बस मुझे गुमराह करने के लिए ही उन्...